Wednesday, November 25, 2009

जिंदगी बोझ सी लगे

जब न सूझे कुछ ज़िन्दगी में , हर जगह अँधेरा दिखाए दे.

सब लोग पराये से लगने लगे, और हर जगह बेमानी सी लगे.

कुछ न करने का दिल करें और जिंदगी बोझ सी लगे,

तो सुकून से याद करिए अपने वो अच्छे दिन,

जो अपने कभी बिताये हैं, करिए याद उन सपनो को जो आपने देखे हैं,

फिर शुक्रिया अदा कीजिये उस खुदा का, जिसने आपको ज़िन्दगी दी हैं,

आपको को परेशानी में देख उसको कोई ख़ुशी नहीं है.

बस वक़्त आपके हिसाब से नहीं चल रहा हैं , और आपके ज़िन्दगी में कोई कमी नहीं हैं.

सब्र करिए , वक़्त का पहिया सरपट दौड़ता हैं,

बस थोडा अँधेरे को चीरना हैं , आगे सब अच्छा हैं.

Monday, November 16, 2009

क़र्ज़ तेरा जो हैं हम पर उसको चुकाना हैं ......

तेरे लाल फिर निकल पड़े हैं लेकर हाथो मैं तिरंगा, कोई इंग्लैंड , कोई रसिया , कई पहुच गए अमेरिका ! बस एक ही मकसद हैं दिल में , वापस लाना हैं गौरव अपने देश का.

करने पड़े कितने ही जतन , विश्व पटल पर फिर छाना हैं

तुझे बीता हुआ कल मानने वालो का , फिर से मस्तक झुकाना हैं.

कुछ देर हुई और भटके भी हम , माँ !मगर तेरी मिटटी की ताकत ने फिर खड़ा कर दिया हमें माँ.

हम जहाँ भी रहे और जो भी करे , तेरे सम्मान की परवाह हैं माँ !

सबसे पहला तेरा हित , फिर और कोई बात करेंगे माँ.

जो भी डालेगा बुरी नज़र तुझ पर , १ अरब तेरे बच्चे दीवार बन खड़े हो जायेंगे,

प्यार से समझ गए तो ठीक , वर्ना चीर के रख देंगे , माँ.

अब चिंता की कोई बात नहीं , बच्चे तेरे बड़े हो गए माँ,

तेरी शान के खातिर अब सब, कफ़न बाँध के खड़े हो गए माँ !

Monday, November 9, 2009

हम सब कर्ज़दार हैं ...............

" जब मैं पीछे मुड़के देखता हूँ तो में अपने पीछे उन तमाम लोगो का हुजूम देखता हूँ जो मेरी इस ज़िन्दगी को बनाने में किसी न किसी रूप में सहायक बने. किसी ने मुझे प्रेरणा दी, किसी से मैंने सबक सीखा ! सोचिये ! हम अपनी इस जीवन यात्रा में कितने लोगो के कर्ज़दार हैं और हम समझते हैं की इस ज़िन्दगी पर सिर्फ और सिर्फ हमारा हक हैं , हमें अपने जीवन में कुछ तो ऐसे मूल्य स्थापित करने पड़ेगे , जिससे हम दुसरो लोगो के क़र्ज़ को कम कर सके. "

दिमाग की खुराक ...........

"अपनी अच्छी यादो को दिमाग के किसी कोने में इकट्ठा करते रहिये और बुरी यादों को दिमाग से निकालते रहिये. जीवन के उतराध में जब आपके पास समय का अभाव नहीं रहेगा, तब आपको अपना ये खजाना जीने को प्रेरित करता रहेगा और आपके चेहरे पर मुस्कान लायेगा ! हंसते रहिये और ज़िन्दगी जो खुदा की नियामत हैं , भरपूर जीते जाइये . "

English Translation

" Store your all good memories which brings smile in your face only and when you will get enough time after retirement , these memories will keep you alive and feel your worthy. Keep smiling and Live this beautiful gifted life."

Wednesday, November 4, 2009

एक विचार - One thought

"हमारा आज , हमारे कल की देन हैं. हमारा आनेवाला कल , हमारे आज की देन होगा. यह महत्वपूर्ण नहीं हैं की हम आज क्या हैं, महत्वपूर्ण यह हैं की हमारे आज के प्रयास और मेहनत किस दिशा में हैं और हम अपने आने वाले कल में क्या चाहते हैं. "

व्याख्या - कल जो गलतिया हुई हैं , उनसे सबक लेकर अपने आज को बेहतर करना ही उचित हैं ताकि हमारा आने वाला कल सुखद और सफलतादायक हो. अपने आज को योजनाबद्ध कीजिये , कल अपने आप बेहतर होगा.

English Translation -

"Whatever we are today just because of our yesterday and whatever we will be in tommorrow depends on our today. This is not important that where we stand today, important is this - In which direction, we are marching foreword and what we want from our tommorrow."

भगवान आप सबको सफलता के नए मार्ग दिखाए !

Tuesday, November 3, 2009

ललक ...................

" किस और हम चले थे ,

किस और आज पहुच गए.

जिंदगी के इस भूलभुलैया में न जाने कहाँ खो गए.

सोच कुछ बड़े होगे तो सपने पूरे होगे ,

बड़े हुए तो हज़ार और चिंतायों से दो चार हुए.

अब जीना सीख गए की,

जो मिल रहा उसी पर खुश रह लो ,

कल की ख़ुशी के इंतज़ार में, आज को न जाया करो,

ठीक हैं कुछ परेशानिया हैं आज, उनका भी हंसकर सामना करो.

ज़िन्दगी फिर मजे में कटेगी,और तुम्हारी हर इच्छा पूरी होगी. "