Wednesday, November 4, 2009

एक विचार - One thought

"हमारा आज , हमारे कल की देन हैं. हमारा आनेवाला कल , हमारे आज की देन होगा. यह महत्वपूर्ण नहीं हैं की हम आज क्या हैं, महत्वपूर्ण यह हैं की हमारे आज के प्रयास और मेहनत किस दिशा में हैं और हम अपने आने वाले कल में क्या चाहते हैं. "

व्याख्या - कल जो गलतिया हुई हैं , उनसे सबक लेकर अपने आज को बेहतर करना ही उचित हैं ताकि हमारा आने वाला कल सुखद और सफलतादायक हो. अपने आज को योजनाबद्ध कीजिये , कल अपने आप बेहतर होगा.

English Translation -

"Whatever we are today just because of our yesterday and whatever we will be in tommorrow depends on our today. This is not important that where we stand today, important is this - In which direction, we are marching foreword and what we want from our tommorrow."

भगवान आप सबको सफलता के नए मार्ग दिखाए !

No comments:

Post a Comment